19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपए सस्ता हुआ है. राजधानी दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1976 रुपए हो गई है जो पहले 2012.50 रुपए थी. 14 किलोग्राम वाले डोमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है.अभी तक दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 2012.50 रुपए, कोलकाता में 2132 रुपए, मुंबई में 1972.50 रुपए और चेन्नई में 2177.50 रुपए थी.



यह लगातार चौथी दफा कीमत में कटौती की गई है. केवल जुलाई के महीने में इसकी कीमत में दो बार कमी की गई. 19 मई को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए थी. 1 जून को इसके भाव में 135 रुपए की कटौती की गई जिसके बाद यह घटकर 2219 रुपए पर आया. 1 जुलाई को फिर से कीमत में 198 रुपए की कमी की गई और इसका भाव घटकर 2021 रुपए पर आ गया था. 6 जुलाई को कीमत में 8.50 रुपए की कमी की गई और यह घटकर 2012.50 रुपए पर आ गई थी.

घरेलू गैस सिलेंडर का भाव

राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है. उसका रेट 1053 रुपए प्रति सिलेंडर है. मुंबई का भाव 1052.50 रुपए है. कोलकाता का भाव 1079 रुपए और चेन्नई का भाव 1068.50 रुपए प्रति सिलेंडर है.