जनपद में गृह कलेश के चलते एक पिता हैवान बन बैठा और उसने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। दोनों बच्चों के शव झिंझाना क्षेत्र के जंगलों में एक नवनिर्मित कमरे में पड़े मिले। जबकि पिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना के जंगलों का है। जहां शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने वहां एक नवनिर्मित कमरे में एक व्यक्ति का  फासी पर झूलता शव और दो बच्चों के शव पड़े देखे। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना का रहने वाला सवित नामक युवक था और उसकी करीब 6 दिन पूर्व किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था और उसकी पत्नी मायके चली गई थी। जिसे लेकर वह काफी परेशान था। जिसके चलते उसने पहले तो अपने दोनों बच्चों लक्ष्य और लक्ष्मी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद को भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं दो दिन पूर्व मृतक के भाई द्वारा उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों बच्चो और पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।