हमारे देश में हमने लोगों को पेड़ या कुत्ते से शादी करते हुए तो देखा है मगर मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर विक्टर एगुइलर की मगरमच्छ के साथ शादी की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में सैंकड़ो लोगों ने शिरकत की. इस शादी में मगरमच्छ को दुल्हन की तरह सजाया गया था.



मादा मगरमच्छ को पारम्परिक सफ़ेद गाउन और सर पर फूलों का ताज पहनाया गया था. शादी में मौजूद हर एक व्यक्ति मगरमच्छ को देखने आ रहा था. बताया जा रहा है कि मेयर ने धूम-धाम से यह शादी की. वे बैंडबाजे के साथ बरात लेकर आए और शादी की रस्मों को अदा किया. शादी के बाद एक बड़ी पार्टी भी दी गई जिसमे शानदार भोजन के साथ पारंपरिक शराब भी परोसी गई.

दरअसल, मेयर ने मगरमच्छ से शादी दशकों पुरानी प्रथा के चलते की है. वहां मान्यता है कि मगरमच्छ से शादी करने के बाद समुद्र में मछलियों और अन्य सी-फूड की संख्या बढ़ जाती है जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा होता है. मैक्सिको में मछली पकड़ना एक बड़ा कारोबार है. वहां के लोग मानते है की मगरमच्छ समुद्र की रानी है और उससे प्यार करने से समुद्र में मछलियां आ जाएगी.