कहते हैं पिता का साया बच्चों को हर परेशानी से महफूज रखता है. लेकिन सोनीपत से जो मामला सामने आया है उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. सोनीपत के बचाना गांव के रहने वाले एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी 8 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. जगन्ना नाम के एक कलयुगी पिता ने पहले अपनी बेटी को रस्सियों से बांधा और बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस पिटाई में मासूम तमन्ना की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान है.



वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और तमन्ना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. इस वारदात की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और वारदात स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार है.