दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने से 5 की मौत हो गई है. यह घटना दोपहर 12 बजकर 42 मिनट की बताई जा रही है. दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक दीवार अंडर कंस्ट्रक्शन थी. बता दें कि 5 हजार गज के प्लॉट पर गोदाम बन रहा था तभी अचानक से एक दीवार ढह गई, जिसमें 12 से 15 लोग दब गए. कुछ लोगों को निकाल लिया गया है तो 5 की मौत बताई जा रही है.



14 लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

इस हादसे के बाद 14 लोगों को राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 5 की मौत हो गई 2 गंभीर रूप से घायल हैं और 7 को मामूली चोट आई है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे के बाद ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि अलीपुर में दुखद हादसा हुआ है. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैं खुद भी राहत कार्य पर नजर रखे हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि दिवंगत आत्मओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.