बेकाबू महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर कर्ज महंगा किया है. रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने MPC मीटिंग के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया गया है. रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फीसदी हो गया. इससे पहले, 4 मई को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) की ईएमआई (EMI) बढ़ना तय माना जा रहा है. आइए समझते हैं, अगर अपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है, तो अब आपकी EMI कितनी बढ़ जाएगी.



मौजूदा EMI 

लोन अमाउंट: 30 लाख रुपये 
लोन टेन्‍योर: 20 साल 
ब्‍याज दर: 7.35% सालाना  
EMI: 23,893 रुपये 
कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,734,412 रुपये 
कुल पेमेंट: 5,734,412 रुपये 

रेपो रेट 0.50% बढ़ने के बाद संभावित EMI


लोन अमाउंट: 30 लाख रुपये 
लोन टेन्‍योर: 20 साल 
ब्‍याज दर: 7.85% सालाना  (0.50% बढ़ने के बाद संभावित ब्‍याज) 
EMI: 24,814 रुपये 
कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,955,328 रुपये 
कुल पेमेंट: 5,955,328 रुपये 

(नोट: यह कैलकुलेशन SBI होम लोन EMI कैलकुलेटर पर आधारित है.) 

रेपो रेट 0.50% बढ़ने के बाद संभावित EMI


लोन अमाउंट: 30 लाख रुपये 
लोन टेन्‍योर: 20 साल 
ब्‍याज दर: 7.85% सालाना  (0.50% बढ़ने के बाद संभावित ब्‍याज) 
EMI: 24,814 रुपये 
कुल टेन्‍योर में ब्‍याज: 2,955,328 रुपये 
कुल पेमेंट: 5,955,328 रुपये 

(नोट: यह कैलकुलेशन SBI होम लोन EMI कैलकुलेटर पर आधारित है.)