अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो या आपका डेटा को चोरी कर ले, तो उसके गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है। कभी भी आपके बैंक खाते से सारे पैसे साफ हो सकते हैं। आज हर सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर स्कूल में एडमिशन लेने जैसे कामों में आधार नंबर मांगा जाता है। आधार कार्ड में आपके नाम, पता, फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियां छिपी होती हैं। अगर आपको भी ऐसा ही कोई डर सता रहा तो आप खुद भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि कहीं आधार नंबर का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा। यदि आप पता करना चाह रहे हैं कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है तो इसकी घर बैठे जांच की जा सकती है।
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आधार की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं। यहां माय आधार पर क्लिक करें। अब आधार सर्विसेज के नीचे की ओर आधार ऑथेंटिकेशन सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आधार नंबर डालें और मौजूद सिक्योरिटी कोड भरें। अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।- ओटीपी वेरिफाई करें
अब आधार कार्ड से जुड़े हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर सबमिट करें। इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप व डेट रेंज और ओटीपी सहित सभी जानकारियां भरें। वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीनों में आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब और कहां हुआ यह जानकारी होगी।
- यहां करें शिकायत
लिस्ट में ऐसी जानकारी सामने आती है कि आधार कार्ड का गलत या अनाधिकृत इस्तेमाल हुआ है तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें। इसके लिए आप [email protected] पर ईमेल या uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।