झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के वसुआ अंबाटोली में बुधवार की देर रात दुष्कर्म के दो आरोपी युवकों को पीड़िता के परिजनों ने जमकर मारपीट की और किरोसीन छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी युवक के परिजनों ने जले युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो जले युवकों में से एक की मौत रिम्स में हो गई है।



झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के वसुआ अंबाटोली में बुधवार की देर रात दुष्कर्म के दो आरोपी युवकों को पीड़िता के परिजनों ने जमकर मारपीट की और किरोसीन छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी युवक के परिजनों ने जले युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो जले युवकों में से एक की मौत रिम्स में हो गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता 17 वर्षीय किशोरी अपने माता पिता के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए भंडरा अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से लौटने के दौरान बस नहीं मिल रही थी। इसी दौरान पीड़िता के पिता ने मोटरसाइकिल से वसुआ आ रहे सुनील उरांव और आशीष उरांव को देखा और अपनी बेटी को घर लेते जाने को कहा। सभी एक ही गांव के होने के कारण पीड़िता के पिता ने विश्वास करते हुए बेटी को युवकों के साथ भेज दिया।

युवकों ने किशोरी को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा कर रास्ते में दुष्कर्म किया, उसके बाद घर पहुंचा दिया। पीड़िता ने अपनी साथ घटित घटना अपने परिजनों को सुनाया। आक्रोशित परिजनों ने उसका गांव पोकटोली गया और दोनों युवकों को मारपीट करते हुए अपना गांव अंबाटोली ले आया। यहां भी मारपीट की और किरोसीन छिड़कर दोनों को आग के हवाले कर दिया। दोनों युवक काफी जल चुके थे। युवकों के परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकाें ने रिम्स रेफर कर दिया, जहां एक युवक की मृत्यु हो गई है।