Gas सिलेंडर के बाद अब रसोई गैस कनेक्शन भी महंगा हो गया है। ऑयल कंपनियों ने सिलिंडर की सिक्योरिटी राशि बढ़ाते हुए गैस सिलेंडर की सुरक्षा राशि 1450 रुपये की जगह 2200 कर दी है। अभी तक 14.2 किलो के सिलिंडर की सिक्योरिटी राशि 1450 रुपये जमा कराई जा रही थी। अब 2200 रुपये देने होंगे। यही नहीं रेग्युलेटर के लिए भी 150 की जगह 250 रुपए देने होंगे।
ऑयल कंपनियों ने सिलिंडर की सिक्योरिटी राशि राशि बढ़ाने के बाद मनमानी करने पर उतारू हो गई हैं। भारतीय आयल कंपनियां भी लोगों को गैस कनेक्शन देने के लिए भी नए नए नियम बनाती जा रही हैं। सबसे दिलचस्प यह है कि उज्जवला के तहत मुफ्त में कनेक्शन बांटने वाली गैस कंपनियों ने सिलेंडर की सुरक्षा धनराशि1450 रुपए से बढ़ाकर ₹2200 कर दी है। जबकि रेगुलेटर की राशि को 150 रुपये से बढ़ाकर ₹250 कर दी है। ऐसे में गरीब परिवारों के लिए गैस कनेक्शन लेना एक मुसीबत से कम नहीं है।