जब आप मार्केट जाते हैं या घर का सामान खरीदने जाते हैं तो आप लगभग एक हफ्ते का सामान भरकर ले आते हैं. जब तापमान कम होता है तो यह कई दिनों तक चल जाते हैं पर गर्मियां के मौसम में सब्जियों और फलों (Vegetables And Fruits) को स्टोर करने से वह कुछ ही समय में सड़ने लग जाते हैं. हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे कि बिना फ्रिज के भी सब्जियों को काफी समय तक फ्रेश रखा जा सकता है.
अगर आप घर से दूर हॉस्टल या पीजी में रहती हैं और आपने अभी तक फ्रिज नहीं खरीदा है. या जिनके घर पर फ्रिज है और वो खराब हो गया है या लाइट की परेशानी है. जब फ्रिज नहीं होते ते तब भी खाने के सामान को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जाता था.
लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आप रोज-रोज सब्जियां या बाकी सामान खरीदकर ला सकें. तो इस समस्या का समाधान करने की कोशिश हम इन कुछ टिप्स के जरिए करेंगे. ताकि सब्जियों को बिना फ्रिज के कैसे ज्यादा दिनों तक फ्रेश रह सकें. तो चलिए जानते हैं कि बिना फ्रिज के चीजों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है.