महिलाएं अपने लुक्स से कभी भी समझौता नहीं करती हैं। फिर बात चाहे खूबसूरत दिखने की हो या फिर स्‍टाइलिश नजर आने की। इसी वजह से महिलाओं के फैशन से जुड़े बहुत सारा सामान बाजार में आता है। इतना ही नहीं, प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए भी बाजार में बहुत कुछ उपलब्‍ध है। मगर इस दौरान केवल स्टाइल ही नहीं कंर्फट का ध्यान रखना भी जरूरी है।  

ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की फैशनिस्ता एक्ट्रेस सोनम कपूर के मेटरनिटी फैशन लुक्‍स दिखाएंगे। जो महिलाएं प्रेग्‍नेंट है, वह इन लुक्स को रीक्रिएट कर कर सकती हैं। 

what to wear in pregnancy

पैंट सूट लुक 

इस तस्‍वीर में सोनम कपूर पैंट सूट लुक में नजर आ रही हैं। अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं आपको भी इस तरह की ड्रेस कैरी करनी है, तो आप भी लूज फिट पैंट सूट  (पैंट सूट डिजाइन)कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि लूज फिट आउटफिट्स का आजकल फैशन चल रहा है। अगर आप प्रेग्‍नेंसी के दौरान थोड़ा स्मार्ट लुक चाहती हैं, तो आप इन टिप्‍स को भी फॉलो कर सकती हैं। 

  • नी-लेंथ लूज ड्रेस के साथ आप स्टाइलिश श्रग पहन सकती हैं। 
  • आप लूज ड्रेस के साथ ब्‍लेजर भी कैरी कर सकती हैं। 
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान लूज पैंट के साथ आप ओवरसाइज शर्ट भी पहन सकती हैं। 
इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्‍ट हैं हैवी तो सिलवाएं ये Blouse Designs
Maternity dress

लॉन्ग ड्रेस 

इस तस्‍वीर में सोनम कपूर ने लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है। इस तरह की ड्रेस प्रेग्‍नेंसी के दौरान बहुत ही आरामदायक होती हैं और इसमें आप स्‍टाइलिश भी नजर आ सकती हैं। अगर आप लॉन्ग ड्रेस को स्टाइल करना चाहती हैं, इन टिप्‍स को ट्राई करें- 

  • लॉन्ग ड्रेस के साथ आप डेनिम जैकेट पहन सकती हैं, इससे आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा। 
  • फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ आप फैंसी लुक वाला स्‍टोल भी पहन सकती हैं। 
  • अगर आप फ्लोर लेंथ गाउन पहन रही हैं, तो आप उसे स्टाइल करने के लिए लॉन्ग श्रग डाल सकती हैं। 

न करें ये फैशन मिसटेक्‍स 

  • प्रेग्‍नेंसी में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो शोल्डर प्‍लेट्स की जगह ओपन फॉल स्टाइल पल्‍लू कैरी करें। 
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान शॉर्ट स्‍कर्ट्स और क्रॉप टॉप न पहनें। 
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान आप शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल ड्रेस की जगह लॉन्ग फ्रॉक पहनें।  
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान ए-लाइन कुर्ती पहनने की जगह आपको अनारकली स्टाइल कुर्ती पहननी चाहिए। 
  • इस दौरान आप कभी भी बॉडीकॉन ड्रेस न पहनें। 

अगर आप भी प्रेग्‍नेंट हैं, तो इन स्टाइल हैक्स को एक बार जरूर ट्राई करें। ये स्टाइल टिप्‍स अगर आपको पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।