कानपुर में बवाल के बाद तनावपूर्ण सन्नाटा, पुलिस और डीएम ने बताया क्या हैं हाला
कानपुर (kanpur riots) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद दंगे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दो पक्षों के बीच बाजार बंद कराने को लेकर बवाल हुआ। पुलिस पर दंगाई पथराव कर रहे हैं साथ ही पेट्रोल बम भी फेंक रहे हैं। अब तक 15-16 लोग हिरासत में लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस (kanpur police) ने हालात काबू में होने का दावा किया। शुरुआती पथराव के बाद कानपुर के यतीमखाना चौराहा इलाके की गलियों में दंगाइयों की पहचान करने गई पुलिस पर पथराव होने लगा। पुलिस पर छतों से पथराव हुआ। पुलिस ने भीड़ पर पहले लाठीचार्ज किया, फिर पुलिस भी जवाब में पत्थर फेंकने लगी। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं।