महुआर पंचायत के नावासार गांव में शौच के लिए निकली महिला के साथ पूर्व मुखिया पुत्र ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के विरोध करने और चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ा. इस दौरान पीड़िता आपबीती बता रही थी कि इसके पूर्व उसके दो भैंसुर और एक अन्य ग्रामीण उसके साथ मारपीट कर जान मारने की नीयत से गला दबाने लगे.
वहीं, ग्रामीणों की मौजूदगी में एक भैंसुर ने उसके शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला को जलते देख ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तबतक महिला काफी जल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के मायके वाले पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद भेज दिया गया. इस मामले में बेंगाबाद पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई और आरोपी पूर्व मुखिया पुत्र सुनील चौधरी सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.