सोशल मीडिया में पालतू जानवरों से जुड़े वीडियो की भरमार है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ तो आते ही छा जाते हैं और लोगों को भी खूब पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. इसमें एक बिल्ली अपने क्यूट बच्चों के साथ बैठी है कि तभी डॉगी भी वहां पहुंच गया. वो बिल्ली के सामने ही उसके बच्चों को परेशान करने लगा. मगर उसके बाद जो कुछ होने वाला था डॉगी को खबर नहीं थी.
डॉगी को महंगा पड़ा पंगा लेना
देख सकते हैं कि डॉगी को अपने बच्चों के पास देख बिल्ली बुरी तरह भड़क गई. वो धीरे से डॉगी को करीब पहुंची और दूर जाने का इशारा दिया. मगर बिल्ली को नजरअंदाज करते हुए वो बच्चों के पास ही रहा. इसपर बिल्ली में अचानक ‘शेर की आत्मा’ समा गई और अगले ही सेकंड डॉगी पर हमला कर दिया. बिल्ली ने इतनी तेजी से और बार-बार हमला किया कि डॉगी को कुछ समझ नहीं आया. वो चुपचाप वहां से भाग खड़ा हुआ. डॉगी अपनी ऐसी हालत देख शायद ही कभी बिल्ली से पंगा लेगा. फ्रेम में ये दृश्य देखना खूब मजेदार भी लगता है.