यूपी के आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में मोबाइल पर लूडो खेल रहे आठ साल के बेटे को पिता ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या करने के बाद पिता ने भाइयों के साथ मिलकर बेटे का शव नदी किनारे दफना दिया।
महुला निवासी जितेन्द्र निषाद को आठ साल का बेटा लकी कक्षा दो में पढ़ता था। शनिवार शाम घर के पास ही लकी मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। इससे नाराज जितेंद्र ने लकी की पिटाई शुरू कर दी। गंभीर घायल लकी की शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मौत हो गई। जितेंद्र ने अपने भाई उपेंद्र पुत्र श्रीराम और चचेरे भाई राम जन्म के साथ मिल कर लकी के शव को नदी के किनारे दफन कर दिया। मंगलवार शाम को लकी की नानी व मां ने महुला पुलिस चौकी में बेटे की हत्या की तहरीर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
सैन्य अफसर के बेटे ने ही मां को गोली मारी थी। पूछताछ में उसने घटना स्वीकार कर ली है। घटना की वजह कोई बड़ी नहीं थी। पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटा नाराज हो गया था और उसने वारदात कर डाली। घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।