कोविड काल में बंद की गई जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर (22174/22173) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जून से फिर दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेल ने ट्रेन को पुन: शुरू करने की तैयारी कर ली है। जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सप्ताह में तीन दिन (मंगल, गुरु और शुक्रवार) होगा। इससे नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया तक आवाजाही आसान होगी। यह ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के द्वार तक ले जाएगी। वहां से यात्री कनेक्टिंग ट्रेन से हैदराबाद, बेंगलूरु, विजयनगरम, चेन्नई का सफर कर सकेंगे।
train
ट्रेन नंबर 22174जबलपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर सुबह 5:53 बजे मदनमहल, सुबह 8:10 बजे नैनपुर, सुबह 9:35 बजे गोंदिया और दोपहर 1:45 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 22173
चांदाफोर्ट से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे गोंदिया, शाम 7:10 बजे बालाघाट, रात 8:30 बजे नैनपुर, 11:10 बजे मदनमहल, 11:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।महज 11 किमी दूर बल्लारशाहजबलपुर से शुरू हो रही यह ट्रेन चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाएगी। वहां से बल्लारशाह रेलवे स्टेशन महज 11 किलोमीटर दूर है। बल्लारशाह स्टेशन दक्षिण भारत का प्रमुख रेलवे जंक्शन है। वहां से दक्षिण के सभी प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें गुजरती हैं।
चेयरकार रैक, कुल 13 डिब्बे होंगेचांदाफोर्ट सुपरफास्ट चेयरकार का रैक लेकर चलेगी। इसमें कुल 13 डिब्बे होंगे। इसमें एक एसी, 4 सेकेंड क्लास, 6 जनरल कोच और 2 एसएलआरडी शामिल हैं। सुपरफास्ट के यात्रियों को गोंदिया स्टेशन से नागपुर और रायपुर के लिए भी कनेक्टिंग ट्रेनें मिल सकेंगी।
नैनपुर रेलमार्ग पर पांचवीं यात्री ट्रेनजबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज बनने के बाद इस रेलमार्ग पर दौड़ाने वाली चांदाफोर्ट सुपरफास्ट पांचवीं यात्री ट्रेन है। अभी तक जबलपुर-नैनपुर के बीच दो पैसेंजर ट्रेन के अलावा रीवा-इतवारी और गया-चेन्नई एक्सप्रेस संचालित हैं। पैसेंजर ट्रेन के अलावा बाकी सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं।
अगले महीने भी चलेगी कामाख्या स्पेशल ट्रेनजबलपुर से होकर चलने वाली रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन अगले महीने भी चलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। रेलवे के अनुसार रानी कमलापति-कामाख्या एक्सप्रेस (01663) ट्रेन 28 जुलाई और वापसी में कामाख्या-रानी कमलापति एक्सप्रेस (01664) ट्रेन अब 30 जुलाई तक निर्धारित दिन एवं समय-सारणी पर चलती रहेगी। ये ट्रेन छिवकी-प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, नौगचिया, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव होकर चलती है।