अगर आप अंग्रेजी एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो आप Marvel Studios की Doctor Strange Multiverse of Madness से अनजान नहीं होंगे. इस फिल्म के भारत में भी लाखों फैंस हैं जो फिलहाल सिनेमा घरों में जाकर इस फिल्म का मजा उठा रहे हैं. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इन्फिनिक्स (Infinix) ने एक खास स्मार्टफोन सीरीज, Infinix Note 12 Series लॉन्च की है. ये स्मार्टफोन सीरीज Doctor Strange Edition के अंतर्गत पेश की गई है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. आइए इस स्मार्टफोन सीरीज में शामिल मोबाइल्स, Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo के बारे में सबकुछ जानते हैं.
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 20 मई को दोपहर 12 बजे इन्फिनिक्स (Infinix) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Infinix Note 12 Series Doctor Strange Edition लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टफोन सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स, Infinix Note 12 को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 28 मई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है और Infinix Note 12 Turbo 27 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Infinix Note 12 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज, दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. पहले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है और दूसरे वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Infinix Note 12 Turbo को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसे आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सभी डील्स पर आपको आकर्षक बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है.
Infinix Note 12 Series के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच का एफएचडी+ एमोलेड (FHD+ AMOLED) डिस्प्ले दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G96 (Mediatek Helio G96) प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. एंड्रॉयड 12 (Android 12) ओएस पर चलने वाले Infinix Note 12 में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसका मेन सेंसर 50MP का है और ये फोन 16MP का फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है.
Infinix Note 12 Turbo भी Infinix Note 12 की तरह 6.7-इंच के एफएचडी+ एमोलेड (FHD+ AMOLED) डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. ये लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G96 (Mediatek Helio G96) पर चलेगा और इसका ओएस एंड्रॉयड 12 (Android 12) होगा. 50MP के मेन सेंसर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आपको सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भीदिया जा रहा है.