नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. दिल्ली में बुधवार सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है, जबकि दिल्ली के प्रशांत विहार और शालीमार बाग में तेज बारिश के ओले भी गिरे हैं.