जानवरों से प्रेम करने वाले अपने बहुत से लोग देखे होंगे पर खरतनाक जीवों और जानवरों को अपना दोस्त बनाना और उनके साथ रहना, ये हूनर हर किसी के पास नहीं होता . एक आम इन्सान तो एक छोटी सी छिपकली या कोक्रोच को देखकर ही शांत पड़ जाता है पर एक महिला है जो कि सबसे खतनाक जीवों में से एक बिच्छूओं को बड़े आराम से अपने जिस्म से लगाकर रखती है बस इतना ही नहीं इस महिला के लिए हजारों बिच्छूओं संग खेलना एक आम बात है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि थाईलैंड में ऐसी 'बिच्छुओं की रानी' रहती हैं जिन्होंने 33 दिनों तक लगभग 5000 बिच्छुओं के साथ अपना दिन गुजारा है. कंचना काएतकावे नाम की 39 साल की इस महिला ने अपने मुंह के ऊपर 3 मिनट 28 सेकेंड तक जहरीले बिच्छुओं रखा था जिसकी बदौलत उनका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
इतना ही नहीं कंचना काएतकावे को बिच्छुओं से ऐसा लगाव है कि वह उन्हें अपने मुंह के अंदर भी रख लेती हैं. तस्वीरें ये साफ जाहिर करती हैं कि बिच्छुओं के संग कंचना का गजब का लगाव उन्हें एक अलग महिला साबित करता है.