धमकी पर फिरोजाबाद , टूण्डला , शिकोहाबाद रेलवे स्टेशनों पर चला सघन चैकिंग अभियान



फिरोजाबाद , आतंकवादियों के धमकी भरे पत्र मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जनपद के सभी रेलवे स्टेशनों पर कराई जबरदस्त चैकिंग सब कुछ ठीक ठाक रहा एस डी एम टूण्डला ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही

टूण्डला रेलवे स्टेशन पर एस डी एम बुशरा वानो के नेतृत्व में जी आर पी , आर पी एफ फोर्स के साथ डॉग स्क्वाड , बी डी एस टीम ने प्लेटफॉर्म ,प्रतीक्षालय , बुकिंग विंडो के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चैकिंग अभियान चलाया वही

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग कराई गई फिरोजाबाद स्टेशन पर क्षेत्राधिकारी नगर हरीमोहन के नेतृत्व में जी आर पी व आर पी एफ के अलावा सिविल पुलिस के साथ ट्रेन व प्लेटफॉर्म आदि पर चैकिंग कराई गई स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान के अलावा विश्राम गृह की भी कराई चैकिंग जो पूरी तरह सुरक्षित रहा