हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. बंजार के घियागी के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हुई है. कार हाईवे-305 से करीब 200 मीटर नीचे घियागी खड्ड में जा गिरी. चार पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक महिला सहित तीन सैलानी शामिल हैं.


बताया जा रहा है कि ये हादसा बीती देर रात हुआ. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 घायल महिला पर्यटकों को इलाज के लिए बंजार पहुंचाया. घायलों की पहचान आस्था भंडारी 26 वर्ष, साक्षी 27 वर्ष दिल्ली निवासी के रूप में हुई है जिनका बंजार अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की टीम मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने में जुटी है.