हाल ही में अफ्रीकी देश साउथ सूडान में एक भेड़ को हत्‍या के जुर्म में 3 साल के लिए जेल भेजने का अजीब मामला सामने आया है.  इस भेड़ को अब सजा के रूप में तीन साल तक सजा काटनी होगी.



दरअसल,  ये मामला साउथ सूडान के रुंबेक ईस्ट काउंटी का है. जहां भेड़ ने महिला के सिर मार-मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बाद में, महिला की मौत हो गई. इसके बाद मामले में भेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला कोर्ट पहुंचा. जहां भेड़ को 3 साल जेल की सजा सुना दी गई. 

कोर्ट ने इस भेड़ को अपनी सींग से एक बुजुर्ग महिला अधिइयू चापिंग (45) की हत्‍या करने का दोषी पाया गया है. बताया जा रहा है कि भेड़ ने महिला के सीने पर कई वार किए जिससे उनकी मौत हो गई.

ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इंसानों की अदालत में जानवरों को भी क्राइम करने की सजा मिल सकती है. भेड़ ने एड्यू चैपिंग नाम की महिला पर हमला कर दिया था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.