अमेरिका के अरिजोना प्रांत में एक बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है. अरिजोना प्रांत के डिजर्ट अस्पताल में आईसीयू में काम करने वाली 16 नर्से एक साथ गर्भवती हो गई.
दरअसल इस विचित्र मामले की खबर अस्पताल प्रशासन को तब हुई जब गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई फेसबुक चैट में सभी नर्सें एक एक कर शामिल हुईं. हाफिंगटन पोस्ट में प्रकाशित खबर की मानें तो अरिजोना प्रांत के डिजर्ट अस्पताल में ये सभी नर्स कार्यरत हैं. सभी नर्स अस्पताल के संवेदनशील विभाग में काम करती है. लेकिन अब अचानक से पता चला है कि सभी नर्से गर्भवती है और सभी अक्टूबर से जनवरी तक मां बन जाएंगी और सभी नर्से 12 हफ्तों के अवकाश पर चली जाएंगी.
अब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन हैरान है कि एक साथ सभी नर्सों को कैसे अवकाश दिया जाएगा. क्योकि सभी 16 नर्से अस्पताल के संवेदनशील विभाग में काम करती है. अस्पताल प्रशासन अब इस आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है और नए और पुराने नर्सों को आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात कर रहा है और 16 गर्भवती नर्सों को छुट्टी पर भेज रहा है.