गुजरात के मोरबी के हलवाड़  में एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई  है। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी भी तीन और के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



 इस फैक्ट्री में नमक तैयार करने का काम होता है। बताया जा रहा है कि दीवार काफी जर्जर हो चुकी थी और जर्जर होने की वजह से वह धाराशायी हो गई। कंपनी में मजदूर नमक की बोरियों को लगा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। प्रशासन ने इन बोरियों के नीचे करीब 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

वहीं, पीएमओ ने इस घटना पर कहा कि मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।