यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी आज दोबारा शादी करने जा रही हैं. आईएएस टीना आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ विवाह रचाने जा रही है. बता दें कि टीना डाबी साल 2016 की यूपीएससी टॉपर हैं. साल 2018 में उन्होंने अतहर आमिर खान से शादी कर ली थी. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
इन दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है. टीना डाबी प्रदीप से 13 साल छोटी हैं. वहीं टीना डाबी की यह दूसरी शादी है जबकि प्रदीप पहली बार शादी के बंधन में बंधन बंधने जा रहे हैं.
प्रदीप और टीना की आज शादी हो रही है. इसके बाद 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होना है. यह कार्यक्रम जयपुर के होटल हॉलिडे इन में होगा
आपको बता दें कि आईएएस प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वह चूरू कलेक्टर रह चुके हैं. वहीं प्रदीप यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS रह चुके हैं. आईएएस प्रदीप गवांडे फिलहाल ऑर्कियोलोजी एंड म्यूजियम्स राजस्थान में डायरेक्टर हैं.
दरअसल आईएएस टीना डाबी की शादी इस लिए भी खासा चर्चाओं में है कि क्योंकि टीना डाबी 2016 की टॉपर हैं और उन्होंने पहली शादी 2016 के सेकेंड टॉपर अतहर खान से साल 2018 में पूरे रीतिरिवाज के साथ शादी रचाई थी, लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.