भारत में खासकर दिल्ली के शहरों में कोरोना ने अपना कहर बरसाना एक बार फिर से शुरु कर दिया है। कोरोना वायरस की यह नई लहर (Fourth Wave of Corona) बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। बच्चों के केस काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि बच्चों के स्कूल खुल जाने से इस महामारी का खतरा बच्चों के लिए दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। एक्सपर्ट्स की बात मानें तो कोरोना का यह नया वैरिएंट बाकी वेरिएंट्स की तुलना में काफी ज्यादा तेजी से फैल रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है।


कोरोना की चौथी लहर से रखें बच्चों का खास ख्याल

रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट्स की मानें तो रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है कि यह नया वैरिएंट (Fourth Wave of Corona) बच्चों के लिए खासतौर पर संकट भरा हो सकता है। लेकिन पैरेंट्स को इससे घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि बच्चों के इससे प्रभावित होने के आसार तो है मगर इस नए वैरिंएट से बच्चों पर कुछ खास असर नहीं आएगा। बच्चों के पैरेंट्स अगर अच्छे से सावधानियां बरतेंगे तो इस बिमारी से बच्चे जल्दी ठीक हो जाएंगे औऱ उनकी सेहत पर इससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बच्चों के लिए बरतें खास सावधानियां

महामारी के इस संकट से बचने के लिए आपको खास तौर पर सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे आप औऱ आपका परिवार इस बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सके।

बच्चों के आस-पास साफ-सफाई का रखें खास ध्यान।

बच्चों की इम्यूनिटी को रखें अच्छा।

खांसते और छींकते समय टिशू का इस्तेमाल करें अपने घर के फर्श को दिन में एक बार जरूर साफ करें, ताकि बच्चे को किसी भी तरह का इंफेक्शन ना हो।

अपने घरों की खिड़कियों और दरवाजों को खुला रखें ताकि बच्चे को हवा मिलती रहे।

बच्चों का खास ध्यना रखें। अगर आपको बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या घरेलू इलाज शुरू कर दें।