टॉलिवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) से खूब चर्चा में थे। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था ऐक्टर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और सामंथा रुथ प्रभु Rashmika Mandanna, Fahad Faasil and Samantha Ruth Prabhu) ने फिल्म में अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही भी बटोरी थी। आज भी इस फिल्म का जिक्र होता है तो लोगों के सामने 'पुष्पा' की कहानी और गाने घूमने लग जाते हैं। खैर, अब फिल्म की तरह रियल लाइफ में भी पुष्पा (Allu Arjun Violated Traffic Rules) ने रूल्स ब्रेक करके पुलिस से दुश्मनी मोड़ ली है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया है, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस ने पकड़ लिया और अंत में जुर्माना भी वसूला गया।
बॉलिवुड लाइफ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए फाइन भरना पड़ा। हैदराबाद पुलिस ने उनकी लग्जरी कार लैंड रोवर रेंज रोवर का चालान काटा और ऐक्टर को 700 रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़े। जानकारी के अनुसार, काले शीशे वाली कार में सवार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद के बिजी सेंटर के पास रोका था। क्योंकि ऐसे शीशे वाली खिड़कियां भारत में बैन हैं। बावजूद इसके कई सारे सेलेब्स इस तरह की कार का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पुलिस भी कोई ढिलाई नहीं करती। वह आम हो या खास सभी का चालान बराबरी से काटती है।
पहले इनका भी हो चुका है चालान
इसके पहले खबर आई थी कि तेलुगु डायरेक्टर Trivikram Srinivas, कल्याण राम, जूनियर एनटीआर और Manchu Mano की भी गाड़ी में काले शीशे होने की वजह से हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोका था और रूल्स तोड़ने के लिए उनका भारी-भरकम चालान काटा था। जिसकी भरपाई सभी को करनी पड़ी थी।