मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है. हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान समेत बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. जहां पार्टी में सलमान अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान के साथ समारोह में पहुंचे थे, वहीं शाहरुख ने स्टार-स्टडेड पार्टी में अकेले ही मौजूदगी दर्ज कराई.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी हर साल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन कराते हैं लेकिन पिछले दो सालों में कोरोना वायरस के चलते इस इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन अब हालात नॉर्मल होने के बाद फिर से पार्टी की गई. पार्टी में सलमान ने काली शर्ट और पैंट का पहनी हुई थी, वहीं किंग खान ने काले रंग का पठानी सूट पहनना हुआ था.

बाबा सिद्दीकी की वार्षिक इफ्तार पार्टी फिल्म जगत में सबसे चर्चित आयोजनों में से एक है. पार्टी शाहरुख-सलमान के फैंस में भी एक खास जगह रखती है क्योंकि यह वह जगह है जहां दोनों सुपरस्टार ने 2014 में एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता को दफन कर दिया था.
.jpg)