आज के समय में मोबाइल (Mobile) हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना बच्चों से लेकर बड़ों तक की जिंदगी अधूरी लगती है मोबाइल के बिना एक पल दूर रहना मुश्किल रहता है। लोग इसका इस्तेमाल पूरे दिन से लेकर रात तक करते है। इतना ही नही टॉयलेट (Phone In Toilet) तक में भी इसका इस्तेमाल करना नही छोड़ते। लेकिन क्या आप जानते है कि टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना आपके शरीर के लिये कितना खतरनाक है। यदि नही तो आइए जानते है इससे होने वाली बीमारी के बारे में..

Phone In Toilet
Phone In Toilet

टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना है खतरनाक

टॉयलेट में बैठकर मोबाइल (Phone In Toilet) में बातचीत करना या फिर चैट करना आपने लिए खतरनाक साभित हो सकता है। इतना ही नही इसका असर घर परिवार के लोगों पर भी पड़ सकता है। क्योकि मोबाइल की चपेट में आए बैक्टीरिया (Bacteria) आपके शरीर के साथ हर किसी को अपनी चपेट में ले सकता है।

बवासीर की हो सकती है समस्या

बैसे तो बवासीर की समस्या (Piles Problem) पाचन क्रिया के कमजोर होने पर होती है। लेकिन अब कुछ हद तक आपका टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना भी जिम्मेदार है. दरअसल, जब आप मोबाइल लेकर कमोड में बैठते हैं तो उस दौरान मोबाइल पर प इतने लीन हो जाते है कि ये भी भूल जाते है कि आप टॉयलेट में बैठे हैं। लंबे समय तक कमोड में बैठने से मांस पेशिंया भी शिथिल हो जाती है। जिससे आपको हेमोरॉयड्स (Haemorrhoids) यानी बवासीर (Piles) होने का खतरा बढ़ जाता है।

फोन पर चिपक जाते हैं जानलेवा बैक्टीरिया

टॉयलेट (Toilet) में बैठकर मोबाइल चलाने से दूसरा खतरा बैक्टीरिया (Bacteria) होते हैं। जो सीधे आपके मोबाइल (Phone In Toilet) पर कीटाणु (Germs) चिपक जाते हैं। टॉयलेट में हर चीज पर कीटाणु चिपके होते हैं. टॉयलेट से बाहर निकलकर आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल को नहीं धोते हैं. इसकी वजह से आपको कई तरह के इंफेक्शन (Infection) हो सकते हैं।