कई बार ऐसा होता है कि हमारी गलती की वजह से Smartphone पानी में गिर जाता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फोन ऊपर वाली जेब में रखा हुआ है और हम बाथरूम में हाथ धो रहे हैं तो कभी-कभी गिर जाता है इस तरह से भी,  हां कभी कभी बारिश में हमारा फोन भीग जाता है हम लोग कहीं गए हो- बारिश होने लगे | आज मैं यही आपको बताऊंगा कि अगर आपका फोन किसी वजह से भीग जाए तो क्या करें और फिर हमें कौन कौन से कदम उठाने चाहिए |



अगर आपका Smartphone पानी में गिर जाए तो क्या करें ?


दोस्तों अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो उसे तुरंत उठाकर ऑन नहीं कीजिए, जी हां दोस्तों तुरंत उसे चालू नहीं करना है क्योंकि मैंने कई बार देखा है कि जब लोगों का फोन पानी में भीग जाता है तो फिर वह तुरंत उसे चालू करने लगते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए | फोन भीगने के बाद अगर आप उसे तुरंत चालू करेंगे तो फिर उसमें शॉर्ट सर्किट होने का चांस रहता है और अगर उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया तो फिर वह खराब तो जरूर ही हो जाएगा इसलिए अगर जब भी आपका फोन भीगे तो उसे वैसा ही रख दीजिए चालू मत कीजिए अगर आप चालू करेंगे तो वह खराब हो सकता है |

दोस्तों अब मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि कि जब भी आपका फोन पानी में गिर जाए तो आपको अपने मोबाइल से Battery, Sim और memory card निकाल देना चाहिए , जी हां , यह सब निकाल कर अलग रख दीजिए | दोस्तों अगर आपके मोबाइल की बैटरी नहीं निकलती है तो फिर कम से कम मेमोरी कार्ड और सिम निकाल दीजिए क्योंकि कम से कम यह तो बचे रहें फिर आप मोबाइल को सूखने के लिए रख दीजिए | दोस्तों Smartphone खुली हवा में सूखने के लिए रखिएगा |




अगर आपका Smartphone पानी में गिर जाए तो क्या करें ?


दोस्तों फिर आप है अपने मोबाइल को hairdryer से सुखाने की कोशिश करें जिससे कि अगर आपका फोन हल्का-फुल्का गीला हो तो वह सूख जाए यह भी आप ट्राई कर सकते हैं |

दोस्तों इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि अपने मोबाइल को कच्चे चावल के अंदर ढक दें | Smartphone चावल के अंदर ऐसे रखें कि वह पूरा ढक जाए इससे दोस्तों यह होगा कि चावल आपके मोबाइल में जितना पानी होगा ना उसे पूरा सोख लेंगे तो फिर आपका मोबाइल ठीक हो जाएगा | अगर फिर भी आपका मोबाइल चालू ना हो तो एक बार चार्जिंग पर लगा दीजिए क्योंकि हो सकता है कि उसमें बैटरी ना हो | चार्ज हो जाने के बाद फिर मोबाइल को चालू कीजिएगा

दोस्तों इतना सब कुछ करने के बाद अगर आपका मोबाइल तब भी ठीक ना हो तो फिर आपको अपने मोबाइल को है | सर्विस सेंटर पर ही दिखाना पड़ेगा | दोस्तों अपने मोबाइल को उसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं जिस कंपनी का आपका मोबाइल है | आप यह मत करना कि मोबाइल को किसी भी पास पड़ोस वाली दुकान पर देकर आ जाए काफी लोग यही करते हैं, यह नहीं करना चाहिए हमेशा अपने मोबाइल की कंपनी के सर्विस सेंटर पर ही मोबाइल को ठीक करवाएं |

दोस्तों अब तो आप समझ चुके होंगे कि अगर आपका मोबाइल पानी में भीग जाए तो क्या करना चाहिए | दोस्तों अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें मेल कर सकते हैं हम से कांटेक्ट कर सकते हैं |