एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर (RRR) रिलीज के पहले दिन ही हिट साबित हुई. फिल्म ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. यूएस प्रीमियर शो में 22 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनकर RRR ने इतिहास रच दिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही है और फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
रामचरण भी फिल्म देखने थिएटर पहुंचे
एक्टर रामचरण (Ram charan) अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ अपनी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने हैदराबाद के थिएटर में पहुंचे थे. एक्टर को थिएटर में देखकर फैंस पागल हो गए और वे अपने फेवरेट सुपरस्टार के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए टूट पड़े. सोशल मीडिया पर एक्टर और उनके फैंस की कई फोटोज़ अब वायरल हो रही हैं.
300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है फिल्म
आरआरआर यानी राइज रौर रिवोल्ट दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू पर की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को नाको चने चबवा दिए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म RRR की शूटिंग एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में भी की गई थी और यहां पर स्पेशल सेट्स लगाए गए थे. फिल्ममेकर्स ने शूटिंग के लिए 100 एकड़ जमीन लीज पर ली थी और एक बड़ा बंग्ला बनाया था.
बता दें, फिल्म को बनाने में लगभग 300 दिन लगे थे. RRR देश की पहली ऐसी फिल्म है जो डॉल्बी सिनेमा में रिलीज हुई है. RRR शायद पहली ऐसी मूवी होगी जिसके रिलीज से पहले थिएटर में स्क्रीन के सामने कीलें ठुकवा दी गई, तो कहीं स्क्रीन के आगे कांटेदार तार बांध दिए गए थे. ख़बर के मुताबिक गुड़गांव के एंबियंस मॉल में फिल्म की एक टिकट की कीमत 2100 रुपए तक रखी गई है.
फैंस ने अपने सुपस्टार्स की होर्डिंग्स बनवाई
फिल्म के रिलीज होने से पहले साउथ इंडिया में ऐसी दिवानगी थी कि फैंस ने अपने सुपरस्टार्स के बड़े-बड़े होर्डिंग्स बनवाए थे. होर्डिंग्स पर पैसों की माला और दूध चढ़ाया था. वैसे भी साउथ में स्टार्स को भगवान की तरह पूजा जाता है और उनकी फिल्म से पहले उनकी फोटो पर दूध चढ़ाया जाता है. वहीं फिल्म देखने के बाद फैंस के साथ-साथ दिग्गज हस्तियों ने भी RRR की तारीफ के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
आम से खास हर तरफ हो रही है RRR की तारीफ
आपने अब तक यह फिल्म देखी या नहीं?