पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी (CNG) भी महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात CNG (Compressed Natural Gas) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया. PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है. IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी.

ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी. वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM होगी. ग्राहकों को भेजे मैसेज में IGL ने कहा कि वह गैस कॉस्ट बढ़ने की वजह से PNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में CNG की कीमत में भी 50 पैसे प्रति किलो का इजाफा किया गया है. यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी. इससे पहले बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई.

रसोई गैस की कीमत में भी 50 रुपये का हुआ था इजाफा

एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई हैं. एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था. एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं. गैर-सब्सिडी वाली रसोई गैस वह है जिसे उपभोक्ता सब्सिडी वाले या बाजार से कम दरों पर 12 सिलेंडरों का अपना कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदते हैं.