महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों का आज फिर झटका लगा है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन की शांति के बाद तेल कंपनियों ने आज फिर रेट बढ़ा दिया है।
आज दोनों की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह चार दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये व डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.18 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.67 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.07 97.81
मुंबई 96.70 112.51
कोलकाता 92.22 107.18
चेन्नई 93.71 103.67
दरअसल रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में बढ़ोतरी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी.
इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।