रशिया-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. पहले दूध, फिर पेट्रोल-डीजल और अब सीधे घर के किचन के अंदर मंहगाई (Inflation) घुस आई है. एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा (LPG Cylinder price hike) हो गया है. मुंबई में सिलेंडर आज से 949.50 रुपए का मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल ने तो इससे पहले ही सुबह-सुबह आम आदमी की नींद खुलते ही आग (Petrol Diesel Price Hike) लगा दी है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 113.50 रुपए लीटर मिल रहा है. हालांकि 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन दो सालों से कोरोना काल में कामःंधंधा और रोजगार से मार खाया आम आदमी के सर पर फिर एक बार ज़ोरदार मार पड़ी है. कोरोना काल से त्रस्त आम आदमी अब महंगाई से पस्त है. पांच राज्यों के चुनावों के बाद महंगाई का बोझ बढ़ने की आशंका सच साबित हुई है.
आज से 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. करीब 5 महीने के बाद सिलेंडर महंगा हुआ है. यानी जो सिलेंडर पहले 899.50 रुपए का मिल रहा था वो अब 949.50 रुपए में मिलेगा. 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की दर स्थिर थी और 6 अक्टूबर 2021 से घरेलु गैस की कीमतें भी स्थिर रही थीं. लेकिन रशिया-यूक्रेन के युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव 40 फीसदी तक बढ़ गया है. तेल कंपनियों ने इस महंगाई के बोझ को अब जनता के सिर डाल दिया है और मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस मंहगी कर दी है.
किचन के अंदर घुस आई, कमरतोड़ महंगाई!
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में घरेलु गैस की कीमतें
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों की बात करें तो यहां घरेलु गैस की कीमतें अब से इतने रुपए होंगी-
पुणे- 952.5
नागपुर- 1,001.5
नासिक- 953
औरंगाबाद-958.5
मुंबई- 949.5
137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने लगाई आग!
आज से यानी मंगलवार (22 मार्च) से पेट्रोल-डीजल का भाव भी बढ़ना शुरू हो गया है. 137 दिनों बाद प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. पिछले साल नवंबर के महीने में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढोत्तरी हुई थी. अब जानकारों की राय में नियमित रूप से कीमतें बढ़ेंगी. यानी हर रोज पेट्रोल-डीजल का रेट अब चेक करते रहें. बढ़त होती रहेगी. बता दें कि इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर भाव बढा़ने के फैसले लेती हैं.
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल इतने में है रुपए प्रति लीटर
महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के प्रति लीटर भाव ये हैं-
मुंबई- 110.82 95
नवी मुंबई- 111 95.18
पुणे-110.67 93.45
नासिक- 111.24 94
जलगांव- 111.80 94.57
कोल्हापुर-111.37 94.15
औरंगाबाद- 112.25 96.71
अकोला- 111.12 93.91
नागपुर- 111.03 93.83