Simha Rashifal (सिंह राशिफल), 26 मार्च: ग्रह स्थिति अनुकूल चल रही है. अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का संकल्प करें. इससे आपके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह भी बना रहेगा.
यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है, इसलिए दोस्तों के साथ तथा आलस में अपना समय व्यर्थ ना करें. अगर किसी प्रकार के ऋण लेने की योजना बन रही है, तो उसके बारे में एक बार फिर सोच विचार कर ले.
ऑफिस अथवा दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें. परंतु संबंधों में कटुता ना आने दें. छोटी-छोटी सावधानियां रखने से कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी. संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें, यह संपर्क आपकी तरक्की में फायदेमंद साबित होंगे.
लव फोकस- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. परंतु व्यवसाय की टेंशन को घर पर ना लेकर आए.
सावधानियां- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. डायबिटिक लोग भी अपना विशेष ध्यान रखे.
लकी कलर- गुलाबी
लकी अक्षर- ल
फ्रेंडली नंबर- 3