UPSC टॉपर IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी शादी और तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में थी। अब एक बार फिर टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। राजस्थान कैडर की अफसर टीना डाबी अब प्रदीप गवंडे से शादी करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन मे बंध सकते हैं।
कौन हैं टीना डाबी?: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीना डाबी 2016 राजस्थान कैडर की अफसर हैं। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने 2018 में, 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। 2018 में हुई दोनों की शादी काफी सुर्खियां में थी। इसके बाद दोनों के बीच सहमति से हुआ तलाक भी खूब चर्चाओं में था।
कौन हैं प्रदीप गवंडे?: टीना डाबी अब आईएएस अफसर प्रदीप गवंडे से शादी करने जा रही हैं। प्रदीप गवंडे, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जिनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 हुआ था। प्रदीप चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप गवंडे MBBS की पढ़ाई भी कर चुके हैं।
दोनों ने शेयर की एक दूसरे के साथ तस्वीर: इंस्टाग्राम पर टीना डाबी और प्रदीप गवंडे दोनों ने तस्वीर शेयर किया है। टीना डाबी ने प्रदीप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह वही मुस्कान है, जो तुम दे रहे हो।’ आईएएस प्रदीप ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि साथ में, रहने के लिए यह मेरी पसंदीदा जगह है।
सबसे चर्चित अफसरों में से एक हैं टीना डाबी: टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही सोशल मीडिया पर काफि एक्टिव रहती हैं। टीना देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल है। इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अक्सर उनकी फोटो और रील्स वायरल होते रहते हैं।
पहले प्रयास में ही बहन ने UPSC किया क्लियर: टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने भी पिछले साल अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर ली थी। इसके साथ ही रिया सबसे कम उम्र में (23 वर्ष में) यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई।