नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोना-चांदी के ग्राहक हैं तो फिर आपकी मौज है। सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 52,880 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,440 रुपये थी।



पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 54,220 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 49,701 रुपये है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,570 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 48,200 रुपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,580 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 48,200 रुपये है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,580 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,200 रुपये है।

भुवनेश्वर में, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,580 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,200 रुपये है। कल भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने का भाव 52,460 रुपये था जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,060 रुपये थी।

सोना 3748 और चांदी 10267 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3748 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10267 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का ताजा दाम

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।