राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri Area) की झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि अब आग पर काबू पा लिया गया है, साथ ही सात शवों को बरामद किया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पा रहा है.



नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीएसपी ने बताया कि कल रात एक बजे के गोकुलपुरी के झुग्गी इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जानकारी मिलते ही हम सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी इससे अवगत कराया. उन्होंने बताया कि साझा प्रयास के बाद सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पाया गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार 30 झुग्गियां इस आग की चपेट में आ गईं वहीं 7 लोगों की मौत हो गई.