सीबीएसई (CBSE) ने इस बार परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया है. इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर दे सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 10वीं टर्म 1 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किए जाएं. बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सीबीएसई ने स्कूलों (CBSE Term 1 10th Result) को स्टूडेंट्स के रिजल्ट मेल के जरिए भेज दिया है.
जल्द जारी होंगे 12वीं के नतीजे
10वीं के नतीजों के बाद उम्मीद की जा रही है कि 12वीं के नतीजे भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे. 11 मार्च के सीबीएसई ने टर्म 2 परीक्षाओं की भी डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी, डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. पूरा टाइम-टेबल वेबसाइट (CBSE Term 2 Time-table) पर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आगे डेटशीट की भी पूरी जानकारी दी गई है.