खबर औरंगाबाद से हैं, जहां मातम के बीच संपन्न हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। शनिवार को बारात निकलने से पहले जहां दूल्हे की मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। दूल्हे की मां की मौत के बावजूद परिजनों ने हिम्मत जुटाकर शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया।लड़के वाले किसी प्रकार बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे तो दुल्हन के जीजा की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि मातम के बीच किसी तरह शादी संपन्न करवा दी गई।


मदनपुर के डोमन बिगहा निवासी नेपाली यादव की घर बेटी की बारात आई थी। इसी दौरान बिजली का तार गिरने से नेपाली यादव के बड़े दामाद युगल यादव उसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हसपुरा प्रखंड के पथरौर गांव के रहनेवाले थे और काफी गरीब परिवार से थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, ओबरा थाना क्षेत्र के मस्तलीचक से बारात के निकलने की तैयारी चल रही थी लेकिन बारात निकलने से पहले दूल्हे की मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। दूल्हे की मां बैंक से रुपए निकालकर अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी इसी दौरान बाइस से गिरकर उसकी मौत हो गई। 

एक तरफ जहां शादी के दिन सड़क हादसे में दूल्हे की मां की मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के जीजा की मौत ने दोनों परिवार में भूचाल ला दिया है। दूल्हा तथा दुल्हन दोनों के घर में शादी की खुखियां मातम में बदल गईं। हालांकि मातम के बीच किसी तरह से विवाह को संपन्न कराया गया।