मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अंतर्गत अटेर पोरसा हाइवे पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार 5 लोग घयाल हो गए जिनका इलाज़ ग्वालियर के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विदाई से पहले सुबह करीब 12 बजे सोनू अपनी बुआ के बेटे अरुण, अर्जुन निवासी नदीगांव, मनीष, अभिषेक निवासी मुरलीपुरा, जीजा राज निवासी इटावा के साथ कार सजवाने के लिए पोरसा जा रहा था। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रही कार को ओवरटेक करने से सोनू की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच से दो हिस्सों में फट गई, कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। दुल्हा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई पूरे किन्नौठा गांव और भिंड के कृष्णा कॉलोनी में मातम फैल गया। भिंड के सोनू ने मौत के 12 घंटे पहले दुल्हन ज्योति को वरमाला पहना कर जीवन संगिनी बनाया था।