ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सिडनी के सड़क पर मिले एक अजीबो-गरीब जीव (Creature) ने बायोलॉजिस्ट, एकेडमिक और सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को हैरान कर दिया है. क्योंकि यह जीव एलियन (Alien) की तरह दिखाई दे रहा है. लेडबीबल की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स सोमवार सुबह जॉगिंग कर रहा था, इस दौरान अचानक उसकी नजर एक जीव पर पड़ी, जिसे देखकर वह हैरान हो गया.

दरअसल सिडनी में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है, लेकिन यह विचित्र जीव बाढ़ क्षेत्र में नहीं पाया गया. बल्कि शहर के मध्य पाया गया. इस शख्स का कहना है कि यह कोई भ्रूण हो सकता है लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह एलियन हो.

हैरी हायस ने इस हैरान करने वाले जीव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फिर इस वीडियो को ट्विटर समेत अन्य सोशल साइट्स पर भी शेयर किया गया. इस वीडियो में इस जीव को लकड़ी के छेड़ने की कोशिश की गई लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं दिखी.

अजीब से दिखने वाले इस जीव को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ‘एलियन’ बताया. लोकप्रिय ऑस्ट्रेलियाई शख्सियत लील अहेनकान ने इस जीव की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसके बाद यह पिक वायरल होने लगी. एक यूजर ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह किसी मछली का भ्रूण हो सकता है या कोई और जीव.