नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में पॉल्ट्री फार्म वाली मुर्गियों में चिकेन पॉक्स की बीमारी काफी तीव्र गति से फैल रही है। काफी संख्या में मुर्गियां इससे अक्रांत होने लगी है। उनकी मौतें भी हो रही है।

बताया जाता है कि रोगग्रस्त मुर्गियों के शरीर पर लाल लाल अनेक धब्बे हो जाते हैं। तथा उन्हें पतले दस्त भी होने लगते हैं। रोग ग्रस्त मुर्गिया खाना-पीना भी ठीक ढंग से नहीं करने लगती है। देखते ही देखते उसकी 24 से 36 घंटों में मौत हो जाती है। मुर्गियों में यह रोग काफी तीव्र गति से फैलती है।

चिकित्सकों के अनुसार इस प्रकार की रोगग्रस्त मुर्गियों को खाने तथा उसके आसपास या संपर्क में रहने से आम जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं इससे महामारी फैलने की आशंका भी काफी होती है। इसलिए ऐसे रोगग्रस्त मुर्गियों को खाने से पूरी तरह से परहेज रखना अनिवार्य है।

इस मामले पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्याम सुंदर ने कहा कि अभी तक मेरे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं आयी है। यदि ऐसी कोई बात है तो इसकी जांच करवाकर उचित कदम उठाया जायेगा।