कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) कोलकाता बंदरगाह की नेताजी सुभाष गोदी (डॉक) पर बृहस्पतिवार को 165 कंटेनरों से लदा एक पोत आंशिक रूप से पलट गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ कंटेनर डूब गए हैं। मामले की जांच जारी है।


पूर्व में कोलकाता बंदरगाह के नाम से जाने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) के प्रवक्ता ने कहा कि एमवी मरीन ट्रस्ट 1 नामक जहाज को शुक्रवार को बांग्लादेश के चटगांव रवाना होना था। एसएमपी के प्रवक्ता संजय कुमार मुखर्जी ने कहा, ”जहाज पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अचानक 15 मिनट के अंदर पलट गया। घटना की जांच का आदेश दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि जहाज में 20 फुट के 120 और 40 फुट के 45 कंटेनर रखे हुए थे। एक ओर से जहाज के झुकने के कारण उसमें रखे कुछ कंटेनर डूब गए। मुखर्जी ने कहा, ‘ 20 फुट के 18 कंटेनर सीधे पानी में डूब गए, जबकि 40 फुट के 10 कंटेनर पानी की सतह पर तैर रहे थे। उन्हें रस्सियों से बांधकर सुरक्षित किया गया।’

उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने और सामान व जहाज को होने वाले नुकसान को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।