रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजारों पर असर देखा जा रहा है। इस यूद्ध के बाद से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी जा रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी सोना महंगा हुआ है। हालांकि आज चांदी थोड़ी सस्ती हुई है। फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 51689 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67743 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 51 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 51689 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना को 51638 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी आज 270 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 67743 रुपये के स्तर पर खुला। चांदी पिछले कारोबारी दिन गुरुवार चांदी 68013 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
हालांकि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स सोना 174 रुपये महंगा होकर 51944 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 215 रुपये तेजी के साथ 68119 रुपये के स्तर पर कारोबार कर है।a
ऑलटाइम हाई से सोना 4511 और चांदी 12237 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तेजी के बावजूद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4511 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12237 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।