रायगढ। छग की रायगढ़ तहसील कार्यालय आज फिर चर्चा में है। भगवान शिव अपना पक्ष रखने खुद तहसील कार्यालय पहुंचे है। राजस्व विभाग द्वारा उन्हें तहसील कार्यालय में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था।
दरअसल ये पूरा मामला कौहकुंडा स्थित शिव मंदिर के अवैध कब्जे से जुड़ा है। याचिका दाखिल होने के बाद हाईकोर्ट ने रायगढ़ तहसील कार्यालय को मामले की सुनवाई के निर्देश दिए थे। राजस्व अधिकारियों ने इस मामले में कुछ दिन पहले भगवान शिव को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।
आज नोटिस के तामीली की तारीख है। इसलिए भगवान शिव कोर्ट पहुंच गए। ऐसे में भगवान शिव खुद तो कोर्ट में हाजिर नही हो सकते थे इसलिए मोहल्ले के लोग मंदिर के शिवलिंग को ही उखाड़कर कोर्ट ले गए। शिवलिंग को रिक्सा पर रखकर तहसील कार्यालय ले जाया गया।
यह देखकर कोर्ट में उपस्थित लोग भी हैरत में आ गए। फिलहाल शिव की पेशी नही हो पायी है क्योंकि मजिस्ट्रेट कोर्ट में नही है। इसलिए भगवान शिव (शिवलिंग) कोर्ट के बाहर ही अपनी पेशी का इंतजार कर रहे है।