गोरखपुर। वैश्विक महामारी के बीच जहां लोग साफ-सफाई और खाने-पीने के सामानों में खासी सावधानी बरत रहे हैं, तो वहीं कोई रेस्‍टोरेंट वाला आपको चिकन बिरियानी की जगह चूहा बिरियानी पैक करके दे दे, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी!

गोरखपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ग्राहक ने घर पहुंचकर जब चिकन बिरियानी का पैकेट खोला, तो उसमें चिकन की जगह बिरियानी में मरा हुआ चूहा निकला।

इस घटना से सकते में आए अधिकारियों ने शहर के रेस्‍टोरेंट में ताबड़तोड़ जांच शुरू कर दी है।
 
गोरखपुर के गोलघर इलाके के सिंह बिरियानी कार्नर से चार दिन पहले एक ग्राहक के चिकन बिरयानी में मरा चूहा निकलने से हड़कंप मच गया।

गोरखनाथ इलाके के रहने वाले दुर्गेश पटवा ने चिकन बिरयानी पैक करवाया और बिरयानी लेकर दुर्गेश जब घर जाकर उसे खाने के लिए खोला, तो उन्हें अपने आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

बिरयानी के पैकेट में उन्हें मरा हुआ चूहा दिखाई पड़ा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फूड विभाग के आलाधिकारियों को दी।

इस मामले पर मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है और जांच के बाद दोषी रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
 
इधर बिरियानी में चूहा मिलने की सूचना के बाद गोरखपुर में अधिकारी पूरी तरह से एक्‍शन मोड में आ गए हैं।

गोरखपुर के सिटी मजिस्‍ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्‍तव ने आज अदालत मांसाहारी भोजनालय पर छापेमारी की और वहां पर खाने की गुणवत्‍ता के साथ साफ-सफाई की भी जांच की।

सिटी मजिस्‍ट्रेट ने बताया कि वहां पर दूध और तेल एक्‍सायरी पाया गया. वहीं मांस भी पुराना पाया गया। जिस पर मजिस्‍ट्रेट ने रेस्‍टोरेंट को चेतावनी दी है।
 
उन्‍होंने रेस्‍टोरेंट मालिकों को चेतावनी देते हुए बताया कि खाद्य सामान और उसके बनाने के लिए इस्‍तेमाल में लाया जाने वाला प्रोडक्‍ट सही होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि संबंधित रेस्‍टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अन्‍य लोगों को भी चेताया जाता है कि वे साफ-सफाई के साथ गुणवत्‍तायुक्‍त भोजन ही जनता को परोसें।