अब तो ऐसा लगता मानो की लोगों के दिल और दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है. ये फिल्म जबसे रिलीज हुई जबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है।



और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है, यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो (Funny बारातियों पुष्पा Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा।

ये वीडियो एक बारात का है, जिसमें सभी बाराती बुरी तरह से एकसाथ श्रीवल्ली गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. और डांस करते-करते हर किसी का बुरा हाल हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी ढेर सारे लोग एकसाथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

देखे वीडियो

 

सड़क पर डांस करते हुए इतने सारे लोगों का ये नज़ारा देखकर यही अंदाज़ा लगया जा रहा है कि जरूर ये वीडियो किसी बारात का है. वीडियो में आप सुनिए की श्रीवल्ली गाना बज रहा है और हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा है. सभी अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप को कॉपी कर रहे हैं।

यहां कि कुछ लोग लोग फ्लावर समझे क्या वाले डायलॉग पर भी एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. अबतक जिसने भी ये वीडियो देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है, क्योंकि लोगों पर पुष्पा का ऐसा बुखार तो शायद ही अबतक कहीं देखने को मिला होगा. ये वीडिय़ो देखने में काफी मजेदार है।

लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद हर किसी का यही कहना है कि लोगों का डांस करते-करते बुरा हाल हो गया है फिर भी ये लोग डांस करने से थक नहीं रहे।