इस साल होली के त्योहार से पहले केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा करने के साथ ही एरियर का पैसा भी मार्च की सैलरी में देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के बढ़े महंगाई भत्ते और एरियर को मिलाकर कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के अतिरिक्त 38,692 रुपये मिलेंगे। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के साथ महंगाई से जुझ रहे केंद्रीय कर्मचारियों के यह असली होली का तोहफा होगा। बता दें कि अमूल कंपनी ने मंगलवार से ही अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है, रसोई गैस सिलेंडर के साथ सब्जी और अन्य खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाना और एरियर की रकम देना सरकारी कर्मचारियों के लिए साल की सबसे अच्छी खबर साबित होने जा रही है।
जानकारों की मानें तो अगर एक केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से 56,900 रुपये के बीच है तो उसे उसका 19,346 महंगाई भत्ता बनता है। यह 34 प्रतिशत के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर कैलकुलेट करने पर 19,346 रुपये की राशि बनती है।
इन विभागों के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा डीए में इजाफे का लाभ
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- परिवहन मंत्रालय
- श्रम मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- रेल मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- कृषि मंत्रालय
- स्वास्थ्य मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय