आपका फोन पानी में भीग गया है तो आप घर पर ही कुछ साधारण टिप्स का उपयोग कर उसे सुरक्षित आॅन कर सकते हैं। आगे हमने जानकारी दी है कि पानी में फोन गिरने पर आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

क्या करें जब फोन में पानी में गिर जाए 

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन को आॅफ कर दें। क्योंकि यदि फोन आॅन है और उसमें पानी चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। फोन आॅफ हो या आॅन उसके किसी भी बटन को उपयोग न करें।
How to fix a water damaged phone फोटो साभार: androidpit
स्टेप 2. फोन को आॅफ करने के बाद उसके अंदर मौजूद सिम कार्ड, बैटरी और मैमोरी कार्ड को बाहर निकाल दें। 

स्टेप 3. अगर आपके फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो बैटरी निकाल कर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा। ऐसे में पावर बटन से फोन को बंद करना ज्यादा जरूरी है। नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

स्टेप 4. फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद उसके सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए आप पेपर नैप्किन या तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 5. इसके बाद आप फोन ड्राइंग पाउच को खरीदकर उसके अंदर फोन के सभी पार्ट्स को सूखने के लिए रख दें। यदि यह उपलब्ध नहीं है तो सबसे सरल तरीका है कि फोन को सूखे चावल में दबाकर रख दीजिए। चावल तीव्र गति से नमी को सोखता है।

स्टेप 6. फोन को सुखाने के लिए फोन ड्राइंग पाउच और चावल का उपयोग नहीं चाहते हैं तो सिलिका जेल पैक का भी उपयोग कर सकते हैं। इनमें नमी को सोखने की क्षमता चावल से अधिक होती है और इस जेल पैक को जूतों के डिब्बों में रखा जाता है।
How to fix a water damaged phone फोटो साभार: paperblog
स्टेप 7. फोन को सूखाने के लिए 24 से 48 घंटो तक इसे सिलिका जेल पैक या चावल में रखा रहने दें।

स्टेप 8. फोन को पूरी तरह से सूखने के बाद बाहर निकालें और फिर उसे आॅन करें।

स्टेप 9. यदि फोन आॅन हो जाता है तो उसमें सभी फीचर्स को उपयोग करें और देखें कि फोन का डिसप्ले सही कार्य कर रहा है या नहीं।
how to fix a water damaged phoneफोटो साभार: thedroidguy.com
स्टेप 10. यदि फोन आॅन नहीं हुआ है तो उसे चार्जिंग पर लगाए। किंतु चार्ज भी नहीं हो रहा तो हो सकता है फोन की बैटरी डैमेज हो गई है। तो इसके आपको किसी प्रोफेशनल की आवश्यकता होगी जो इसे रिपेयर कर सके।

फोन के पानी में भीग जानें पर क्या नहीं करना चाहिए

स्टेप 1. यदि भीगने कारण फोन आॅफ हो गया है तो उसे आॅन की कोशिश न करें और न ही उसके किसी बटन को प्रेस करें।
how to fix a water damaged phoneफोटो साभार: etradesupply.com
स्टेप 2. भीगे हुए फोन को गलती से भी हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश ना करें। क्योंकि ड्रायर बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है जिसके कारण फोन के सर्किट्स पिघल सकते हैं।

स्टेप 3. हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से सूख ना गया हो। इनका इस्तेमल करने से नमी का फोन के इंटरनल पार्ट्स में पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।